मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला

मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला

मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला,
साथ तुम्हारा कभी न छोड़े बाबा खाटू वाला,

करे किरपा जब संवारा सब संकट कट जाये,
आग लगी चहु और हो तुझपर आंच ना आये,
करुणा की वर्षा जब होती क्या कर सकती ज्वाला,
मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला

जग वाले मुँह मोड़ ले दुश्मन बने ज़माना,
ये तू निश्चय जान ले निर्बल का बल कान्हा,
तूफानों में दीपक जलता कौन बुझाने वाला
मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला

श्याम प्रभु के हाथ में तेरी जीवन डोरी,
करना है सो ये करे तू मत कर सिर फोड़ी,
भले भूरे का पूरा ठेका सब इसको दे डाला,
मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला

तू कमजोर नहीं है तेरे साथ कन्हैयाँ,
तेरे ऊपर पड़ रही मोर मुकुट की छइयाँ,
बिन्नू इस शीतल छइयां में फेरे श्याम की माला,
मत घबरा मन बावरे श्याम तेरा रखवाला

Leave a comment