तर्ज़ :- मधुबन खुशबू देता है
भक्तों के, दिल में, जो रहता है,
वो मेरा, खाटू वाला है,
हारे हुए का, जो देता है साथ,
वो मेरा खाटूवाला है,
हारे हुए का, जो देता है साथ….
भक्तों के दिल में……
थक कर अकेला, क्यों बैठा,
खाटू की राहों में, चलता चल,
हाथों में एक, निशान उठा,
बाबा की नगरी में, चलता चल,
बाबा की नगरी में, चलता चल,
शरणागत को, जो देता शरण,
वो मेरा, खाटू वाला है,
हारे हुए का, जो देता है साथ….
भक्तों के दिल में……
झूठी दुनिया से, मन को हटा,
बाबा से, प्रीत लगा ले तू,
रिश्ते नाते, हैं झूठे यहाँ,
बाबा को, अपना ले तू,
बाबा को,अपना ले तू,
अपनों से बढ़कर, जो देता है साथ,
वो मेरा खाटू वाला है,
हारे हुए का, जो देता है साथ….
भक्तों के दिल में……
मन को ना तू, भटकाना,
बाबा तेरे, संग में खड़े,
विपदा हो चाहे, कितनी बड़ी,
हर संकट से, ये खुद ही लड़े,
हर संकट से, ये खुद ही लड़े,
गिरते हुये को,जो लेता संभाल,
वो मेरा खाटू वाला है,
हारे हुए का, जो देता है साथ….
भक्तों के दिल में……
भक्तों के, दिल में, जो रहता है,
वो मेरा, खाटू वाला है,
हारे हुए का, जो देता है साथ,
वो मेरा खाटूवाला है,
हारे हुए का, जो देता है साथ….
भक्तों के दिल में……